जल्द वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा शो’, कृष्णा अभिषेक ने फोटो शेयर करके दिया हिंट

द कपिल शर्मा शो’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक है. शो के होस्ट कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ हर वीकेंड आपको गुदगुदाने और हंसाने आते हैं. इसके अलावा शो पर तमाम सेलेब्स भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं. हालांकि पिछले काफी समय से शो बंद चल रहा है. मगर अब शो के एक मेंबर ने ही इसके दोबारा शुरू होने का हिंट दिया है.

दरअसल कपिल की टीम के सदस्य कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक सेल्फी शेयर की है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सारे शो के शुरू होने से पहले किसी मीटिंग के लिए आए हैं. तस्वीर पर कैप्शन लिखते हुए कृष्णा ने लिखा- बहुत जल्द वापसी होगी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग. नई कहानी जल्द ही. @tkssaudience @banijaygroup @bharti.laughterqueen @kikusharda  

इस बार कपिल शर्मा शो में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो 21 जुलाई से शुरू होने वाला है. कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह शो का हिस्सा होंगे. हालांकि इस बार भी सेट पर लाइव ऑडियंस होगी या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. कुछ समय पहले ईटाइम्स से हुई बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि शो में इस बार कुछ बदलाव किए जाएंगे. वहीं दर्शकों को इस बार कुछ नई चीजें भी दिखाई देंगी. शो का सेट भी नए तरीके का होगा. वहीं इस बार नए लोगों को भी इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

शो कोविड से पहले फरवरी में बंद हुआ था जिसकी वजह से फैंस भी काफी नाराज थे. हालांकि वापसी की खबर से फैंस के साथ-साथ शो के कलाकार भी काफी खुश होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *