लखनऊ समेत यूपी की इन पांच जेलों की अब ड्रोन से होगी निगरानी – बंद हैं बड़े अपराधी

लखनऊ समेत यूपी की इन पांच जेलों की अब ड्रोन से होगी निगरानी, बंद हैं बड़े अपराधी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों की सुरक्षा में को लेकर कड़े कदम उठाते हुए प्रदेश के पांच अति संवेदनशील जेलों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करने का निर्णय लेते हुए इन जेलों में एक एक ड्रोन तैनात किया गया.

लखनऊ। कानून व्यवस्था का दम्भ भरती उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज में जेल में हो रही हत्याओं से जब कानून व्यवस्था की पोल खुलनी लगी तब सरकार नींद से जाग रही है. अब योगी सरकार लखनऊ समेत प्रदेश की पांच अतिसंवेदनशील जेलों में ड्रोन से निगरानी रखने की तैयारी कर रही है. जिससे जेल के अंदर कैदियों द्वारा किए जाने वाले हंगामे, मारपीट, उपद्रव जैसे गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके लिए मंगलवार को इन जेलों में ड्रोन से निगरानी का सफल परीक्षण भी किया गया.

वहीं उत्तर प्रदेश के जेल डीजी आनंद कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे से निगरानी का इससे पहले सफल परीक्षण छह अप्रैल को यूपी बाहुबली और पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल में लाए जाने के दौरान किया गया था. जिसके बाद चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, आजमगढ़ और बरेली के जेल में ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. इन पांचों जेलों में एक-एक ड्रोन निगरानी के लिए लगाए गए हैं. इस पर निगरानी रखने के लिए जेल के अंदर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां जेल के अंदर की पल-पल की खबर रखी जा रही है.

बीते सालों में कई ऐसी घटना सामने आई है जो जेल के अंदर बंद कैदियों की सुरक्षा पर और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े करती है. जैसे बीते 8 जुलाई 2018 को गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वहीं पिछले महीने 15 मई 2021 को मुख्तार अंसारी के भांजे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात मुकीम काला की चित्रकूट जेल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *