कानपुर में सपा युवजन सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा, कि जनता महंगाई की मार झेल रही है. लेकिन सरकार अपनी जेब भरने में लगी है.
पेट्रोल डीजल और महंगाई को लेकर कानपुर में सपा युवजन सभा के कार्यकार्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.
कानपुर: देशभर में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और बेरोजगारी को लेकर सपा युवजन सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बुधवार को कार्यकर्ताओं ने अनोखे ठग से विरोध प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी ने बर्रा पटेल चौक पर फटे कपड़े पहन कटोरा लेकर अपना विरोध किया. सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओ ने ‘डीजल पेट्रोल की महंगाई से जनता बेहाल सरकार मालामाल’ स्लोगन के तले धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी जमकर घेरा.
प्रदर्शन में सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अपित त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है. उससे जनता बेहाल है, लेकिन सरकार मालामाल हो रही है. उन्होंने कहा, कि युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम पर है. अगर सरकार ने महंगाई पर रोक न लगाई तो सपा कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मई के महीने में 16 बार दामों में इजाफा हुआ है, तो जून के सिर्फ 16 दिनों में आठ बार कीमतों में इजाफा हुआ है.इस मौके पर सपा लोहिया वाहनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे, अजय श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, सुधीर त्रिवेदी,अंकुर गुप्ता, सुमित पाल, लखन दुबे, मुकुंद साहू, बबलू, श्यामू, राहुल बाथम, आशुतोष बाजपेई,नीरज गुप्ता, हिमांशु तिवारी, आकाश यादव, रोहित यादव, नवीन, नीरज सुमेश, चंदन, बृजलाल यादव, अंशु बक्सरिया, अमन बक्सरिया, राजू सोनी, गोविंद शुक्ला, विनीत, विशाल पासवान आदि मौजूद रहें.