कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने हेतु वाराणसी के डॉक्टर ने किया अनुकरणीय प्रयास—-
डॉक्टर भगवान का रूप होते है ये सुना था लेकिन वाराणसी के बाल रोग चिकित्सक डॉ संजय चौरसिया व उनकी पत्नि डॉ स्वेता चौरसिया ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करके सिद्ध कर दिया अपने बच्चों को शिक्षा हेतु 20 लाख रूपये बैंक मे डॉ संजय ने फिक्स डिपाजिट करा रखे थे लेकिन कोरोना की गंभीरता को देखते हुए फिक्स डिपाजिट को तोड़कर उस पैसे से ऑक्सीजन प्लांट अपने हॉस्पिटल रविंद्र पूरी वाराणसी मे आज लगवा दिए, विधिवत उस ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन भी संपन्न हुआ,उद्धघाटन के अवसर पर डॉ संजय ने बताया की ये पैसे मैंने 2वर्ष पूर्व अपने दोनों बच्चो की शिक्षा हेतु रखा था परन्तु कोरोना की दूसरी लहर देखकर भयभीत हो गया मेरे चिकिसालय मे भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ मरीजों ने दम तोड़ दिया तीसरी लहर की संभावना को देख कर इस घटना दुबारा न हो इस लिए बच्चो के पैसे निकाल कर ऑक्सीजन प्लांट लगाया,उद्घाटन अवसर पर अशोक चौरसिया,डॉ अजय चौरसिया,डॉ उत्तम ओझा,डॉ सुनील मिश्रा,डॉ अजय तिवारी,ओ एन राय आदि उपस्थित र