अलीगढ़ में दिनदहाड़े पीआरडी में तैनात महिला की हत्या
अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीआरडी में तैनात महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान स्टेडियम के के ऑफिस के अंदर बच्चे खेल रहे थे। वहीं गेट पर बैठी पुलिस से बचकर हत्यारे मौके से फरार भी हो गए।
मृतक महिला ब्रजेश देवी तेहरा गांव की रहने वाली थी उसकी स्पोर्ट्स स्टेडियम पर तैनाती थी। वारदात की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस बिना पंचायतनामा किए ही शव को ले गई। घटना के बाद एसपीआरए ने गांव का दौरा किया। इस घटना के बाद गांव वालों में भारी आक्रोश है।