लखनऊ- STF लखनऊ की टीम ने चिनहट इलाके में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, सरगना समेत तीन लोगों शिवम, शशांक , देवशरण को गिरफ्तार किया, आरोप है कि ये लोग नकली सीमेंट तैयार कर ब्रांडेड बोरियों में भरकर बेचते थे। लखनऊ के राजधानी स्टील का मालिक भी फर्जीवाड़े में शामिल ।