प्रतापगढ़। अपराध गढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी । हत्या से एक दिन पहले सुलभ ने प्रयागराज के एडीजी प्रेमप्रकाश से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी । शराब माफिया से जान का खतरा बताया था ।
प्रतापगढ़ अब वो ज़िला बन गया है जहां कप्तान अपनी तैनाती से डरते हैं । जिले में भेजे गए कई एसपी छुट्टी पे भाग गए या अपना ट्रांसफर करा लिया । वर्तमान कप्तान आकाश तोमर भी छुट्टी पे भाग गए हैं । और उन्होंने जिले में काम करने से मना करते हुए उच्च अधिकारियों से अपने ट्रांसफर की अर्जी लगाई है । शराब माफ़िया के खिलाफ वृहद अभियान चलाने और शराब माफिया सत्ता गठजोड़ का खुलासा करने की वजह से स्थानीय भाजपा नेता विधायक मंत्री सब आकाश तोमर के पीछे पड़ गए हैं और उन्हें हटवाने का अभियान छेड़ रक्खा है ।