पंचायत चुनाव में धांधली का भांडा फूटा ,CDO निलंबित
एटा
यूपी शासन ने पंचायत चुनाव के नतीजों में हुई धांधली के आरोप में सीडीओ एटा अजय प्रकाश को किया सस्पेंड कर दिया है ,
एक जांच में खुलासा हुआ है कि पंचायत चुनाव की मतगणना में घोर लापरवाही बरती गई, हारे हुए सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया ।
हार जीत के परिणाम में काफी अंतर पाया गया।
वार्ड 11 के जिला पंचायत सदस्य का मामला काफी चर्चा में रहा और यही विवाद शासन तक पहुंचा । शासन ने डीएम से रिपोर्ट मांगी और आरोप सही पाए जाने पर CDO को निलंबित कर दिया गया