मेरठ में सोमवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश वापस ले लिया गया है। व्यापारियों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने तय किया है कि अब सोमवार से शक्रवार तक बाजार खुलेंगे और शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। बता दें कि कल जिला प्र्रशासन ने साेमवार को भी साप्ताहिक बंदी करने का फैसला लिया था।
व्यापारिक संगठनों की मांग तथा संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के ऐलान के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने सोमवार की साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार तय कर दिया। इसी के साथ सोमवार को मेरठ के बाजारों को अनलॉक करने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश का व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया। व्यापारियों ने डीएम के.बालाजी का आभार जताया। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि कोरोना काल से पहले शहर के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का दिन अलग-अलग तय था। पिछले दिनों पूरे जिले में साप्ताहिक बंदी का दिन सोमवार तय कर दिया था। ऐसे में वींड एंड कोरोना कर्फ्यू शनिवार और रविवार को तो शहर के बाजार बंद हो ही रहे है, लेकिन सोमवार की साप्ताहिक बंदी तय होने के कारण यह बंदी तीन दिन होती। मेरठ के बाजार मंगलवार से शुक्रवार तक खुलते। डीएम के. बालाजी ने मेरठ में साप्ताहिक बंदी का तय सोमवार के बजाए शनिवार तय कर दिया। अब सोमवार से शुक्रवार तक मेरठ के बाजार खुलेंगे।
संयुक्त व्यापार संघ (अरुण वशिष्ठ-बिजेंद्र अग्रवाल गुट) के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने डीएम के बालाजी द्वारा व्यापारी हित में लिए निर्णय के लिए उनका आभार जताया। आज उन्हें व्यापारियों के साथ कमिश्नर से मिलना था। अब मेरठ के सभी बाजार सोमवार को खुलेंगे। सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क व सोशल डिटेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि डीएम ने सोमवार को साप्ताहिक बन्दी नही होने का आदेश जारी कर दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विपुल सिंघल और सोनम वर्मा ने कहा कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल और डीएम के बालाजी का सोमवार को साप्ताहिक बंदी से मेरठ को मुक्त करने के लिए व्यापारी उनके आभारी है। प्रसपा एवम व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया। कहा कि डीएम व्यापारियों के हालातों से अच्छे से वाकिफ है। व्यापारी प्रत्येक परिस्थितियों में सदैव प्रशासन के साथ खड़ा है। प्रशासन का भी दायित्व है कि व्यापारी के इस दुख की घड़ी में व्यापारी को सहयोग करें।