नोएडा में करोड़ों रुपए का कालाधन बरामद 6 आरोपियों को गिरफ्तार

नोएडा:

नोएडा में करोड़ों रुपए का कालाधन मिला, 13.9 किलोग्राम सोना, 57 लाख कैश व एक स्कार्पियो कार की बरामद, सूरजपुर की सोसाइटी से चोरी किया कालाधन, चोरों के पास से पुलिस ने माल बरामद किया, किसी ने भी पूरे माल पर दावा नहीं किया, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, सिल्वर सिटी सोसाइटी डेल्टा 1 के एक कमरे से की थी चोरी, कुल बरामदगी की कीमत 8.25 करोड़ रुपये, सेक्टर 39 थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।
बताया जा रहा ये धनकिसी ias का है जो इस समय राजधानी में है।

इस पूरे काले धन का मालिक राम मणि पांडे और उसका बेटा किशलय पांडे बताया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि यह दोनों किसी बहुत बड़े काला धन के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और इन लोगों ने यह काले धन का पैसा लाकर के ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी टावर में छुपा के रखा हुआ था जिसकी जानकारी गोपाल को हो गई थी, उसके बाद उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर वहां से उस मकान से काला धन की चोरी की और उसके बाद आपस में सब ने इस धन का बंटवारा किया है.! जिसमें से 6 लोगों को आज नोएडा जॉन की सेक्टर 99 सेक्टर 3 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे 13 किलो सोना 57 लाख रुपए कैश तथा एक करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन के पेपर से बरामद किए गए हैं और बाकी अन्य चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अन्य चार अभियुक्तों गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दी गई है और बहुत जल्दी उनको गिरफ्तार करके उनसे भी रिकवरी की जाएगी। राम मणि पांडे तथा किसलय पांडे अभी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ,देश से बाहर है । उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा जहां-जहां मुकदमे कायम है उन सभी थानों से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट तथा तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी को भी सूचित कर दिया गया है ताकि उनके स्तर से अपेक्षित करवाई इस बड़े काला धन के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके साथी अन्य जो अपराधी इसमें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *