थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। दुष्कर्म पीड़िता युवती ने गुरुवार की शाम को डुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतका के भाई ने बताया कि आठ जून को सुबह उसकी बहन पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत में गई थी। चारा लाने के दौरान गांव के ही गनेश पुत्र सुभाष उसे पास के मक्का के खेत में खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस घटना को घर पर आकर परिजनों को नहीं बताया। युवती ने उसी दिन से खाना खाना छोड़ दिया था तथा उदास रहने लगी। बुधवार की शाम को भाई ने अपनी बहन से उदास रहने व खाना न खाने की बावत पूछा तो उसने आप बीती घटना घर पर बताई। भाई ने जब घटना का जिक्र परिवार वालों से किया तो लोगों ने समझाया कि आरोपी के पिता से शिकायत करते हैं। लोगों ने जब उसके पिता से बातचीत की तो उसने अपने बेटे को दंड देने की बात कही। बताया जाता है कि रात में आरोपी गनेश अपने पिता के साथ घर से गायब हो गया।सुबह युवती जागी और पशुओं के लिए चारा आदि डाल कर घर में बने एक कमरे में अंदर चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। गले में डुपट्टा से फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटक गई। जब देर हो गई तो कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का माजरा देखते ही भाई की चीख निकल गई। परिजनों की मदद से युवती के शव को नीचे उतारा, लेकिन जब तक युवती की मौत हो चुकी थी। युवती की मृत्यु की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी। सूचना पाकर सीओ अतरौली, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज मय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंच गये और घटना की जानकारी जुटाई। फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतका के पिता की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है। छह बहनों में चोैथे नंबर की थी तथा एक भाई है। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी हैं।
मृतका के भाई के अनुसार बहन के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था। उसके बाद युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वास्तविकता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।