चीन में घटा कोरोना का प्रकोप, फिर भी सचेत रहे जनता – जिनपिंग बोले-जिनपिंग बोले-

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में कोरोना वायरस बीमारी के मामलों की घटने पर लोगों को आगाह किया है। चीन ने गुरुवार को सभी क्षेत्रों में कोविड -19 जोखिम के स्तर को नीचे कर दिया, जिससे इसकी सफल स्थिति के संकेत मिले हैं। गुरुवार क कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्रीय मार्गदर्शक समूह की एक बैठक को संबोधित करते हुए, शी ने कहा कि विदेशों में वायरस के प्रसार पर अभी प्रभावी रूप से अंकुश नहीं लगा है और चीन में कुछ क्षेत्रों में क्लस्टर मामलों की सूचना आई है, जिससे महामारी नियंत्रण के लिए काफी अनिश्चितता है।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, “देश को कोविड -19 संकट पर लंबे समय तक अभूतपूर्व बाहरी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हुबेई में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों में ढील नहीं दी जानी चाहिए।” चीन ने पहले ही हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में जोखिम के स्तर को कम कर दिया है। देश भर में व्यापार और कारखानों ने संचालन फिर से शुरू कर दिया है।

इधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हाल में दावा किया था कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान स्थित लैब से होने के उनके पास पुख्ता सबूत है। चीन के खिलाफ मुखर रहे पोम्पियो ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या चीन ने इस वायरस को जान बुझकर फैलाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा आक्रामक रहे हैं। वह लगातार बीजिंग पर हमला करते हुए उसपर सूचना छुपाने का दोष मढ़ते रहे हैं। उनका कहना है कि इस गैरजिम्मेदारी के लिए चीन को जवाबदेही लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *