प्रतापगढ़। अपना दल भाजपा गठबंधन के विधायक डॉ. आर के वर्मा ने सरकार को लिया आड़े हाथ, बोले विधायक कोविड महामारी के दौरान सरकारी तंत्र की लूट जीवन पर्यंत रहेगी याद। साल 2020-21 के क्षेत्र विकास निधि को सरकार ने लेने का काम किया परन्तु कोई चिकित्सकीय सुविधा नही की मुहैया, कोरोना महामारी से निपटने के लिये बजट से क्षेत्र में कोई भी सुविधा नही दी गयी। विधायक यही नही रुके बोले विधायक आम पब्लिक ने भुगता खामियाजा, सरकारी तंत्र की लूट खसोट की पीड़ा रहेगी याद। विश्वनाथगंज विधानसभा से तकरीबन तीन करोड़ के बजट को सरकार ने लिया परन्तु कोई चिकित्सकीय सुविधा नही मुहैया करायी। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों से भी मैन दिलवाए सरकार को पांच से दस लाख रुपये। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के करीबी माने जाने वाले अपना दल के विधायक डॉ आर के वर्मा के बयान से सियासत हुई गर्म।