बड़े मंगल पर भक्तों की उमड़ी भीड़
जेठ माह के दूसरे मंगलवार को संकट मोचन हनुमान के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मुंगराबादशाहपुर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर में कतारबद्ध होकर काफी संख्या में लोगों ने दर्शन-पूजन किया। मछलीशहर के गोहका गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भीड़ लगी रही। यहां मंदिर के वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। संस्थापक केशव राम तिवारी ने बताया कि करीब 40 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की गई थी। यहां मानस पाठ व भंडारा हुआ। इसमें ध्रुव तिवारी, राजकुमार तिवारी, भागवत तिवारी, मंथन तिवारी, संदीप, राहुल, रंगनाथ आदि मौजूद रहे। सिकरारा के अजोशी स्थित पावन महावीर धाम में मंगलवार को मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। भक्तों के जयकारे व घंटा घड़ियाल के साथ शंखनाद से पूरा धाम परिसर भक्तिमय हो गया। धाम में दो दिन तक पूजन-अर्चन के बाद भक्तों ने सुसज्जित डोली पर स्थापित मां सरस्वती की मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ गांव भ्रमण कराया गया। भगवान हनुमान की मूर्ति के पीछे बने खाली पड़े मंदिर के गर्भगृह में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई।