शासन को नहीं भेजी जा सकी जांच रिपोर्ट

शासन को नहीं भेजी जा सकी जांच रिपोर्ट

सजायाफ्ता कैदी की मौत के बाद जिला जेल में हुए उपद्रव के मामले की जांच रिपोर्ट मंगलवार को भी शासन को नहीं भेजी जा सकी। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसे डीएम के समक्ष रखा गया है। डीएम इसे अवलोकन के बाद शासन को भेजेंगे।
हत्या के दोष में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव निवासी बागेश मिश्र की चार जून को जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। जेल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब उपद्रव मचाया। जेल के अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद बैरकों में आगजनी की। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे। जांच के लिए डीएम ने पांच सदस्यीय समिति गठित की है। दोनों एडीएम, सीएमओ, एएसपी सिटी व एसडीएम की मौजूदगी वाली समिति ने चार दिन की छानबीन के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंप दी है। मंगलवार को ही इसे शासन को भेजा जाना था, मगर दिन भर बैठकों व अन्य व्यस्तताओं के चलते रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार है। इसके अवलोकन के बाद शासन को शीघ्र भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *