हरियाणा कांग्रेस दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार को फिर मुख्यमंत्री से बात की और हरियाणा प्रदेश में फंसे देशभर के जमात के लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि देशभर से जो भी लोग जमात में हरियाणा आए थे और अपना क्वारंटाइन समय पूरा कर चुके हैं, उन्हें सरकार उनके घर पहुंचाने का काम करेगी या अगर जमात के लोग चाहें तो खुद भी जा सकते हैं। इसको लेकर सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमात के लोगों को उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी का काम हम जल्द पूरा कर देंगे। जमात के लोगों को घर भेजने की प्रक्रिया पर आफताब अहमद ने सीएम के बाद एसीएस होम विजय वर्द्धन से बात कि किस तरीके से जमातियों को घर पहुंचाया जाएगा।