एक्सिस बैंक के अंदर से 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर युवक फरार, सीसीटीवी में कैद लुटेरा

मिर्जापुर नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक शाखा के अंदर से मंगलवार की शाम 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर युवक भाग गए। बैग गायब होते ही बैंक में अफरातफरी मच गई। रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्रा.लि. की कैश वाहन रुपये जमा करने आई थी। इसमें एलआईसी व बंधन बैंक के रुपये थे।

घटना की जानकारी होते ही एएसपी सिटी संजय वर्मा व कटरा कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक व तीन युवक दिखायी पड़े हैं। एक युवक के हाथ में बैग भी था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड बैंक व अन्य कंपनियों के कैश बैंक में जमा कराती है।

कंपनी के कस्टोडियन रवि कुमार, सर्वजीत, पवन यादव, चालक महेंद्र मौर्या व गार्ड दिनेश यादव कैश वाहन से रुपये लेकर एक्सिस बैंक में पहुंचे। इसमें शहर के बंधक बैंक का 50 लाख रुपये, शहर के रामबाग एलआईसी का 31 व विंध्याचल एलआईसी का 25 लाख रुपये तीन बैग में था।

कर्मचारी रवि कुमार एलआईसी का रुपये कैश काउंटर पर जमा करा रहे थे। इसी बीच कैशियर ने एक नोट फटे होने पर नहीं जमा करने की बात की। कर्मचारी व कैशियर फटे नोट को बदलने को लेकर बातचीत कर रहे थे। इतने में काउंटर पर रखा 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर युवक फरार हो गए। जब तीसरे बैग के रुपये जमा करने की बारी आई तो बैग गायब देख कर्मचारी के होश उड़ गए।

उसने आस-पास देखा, लेकिन बैग कहीं नहीं मिला। रुपये से भरा बैग गायब होते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारी ने बैंक मैनेजर को तुरंत बताए। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। एएसपी सिटी व कटरा कोतवाली पुलिस बैंक पहुंच गई। पुलिस ने बैंक मैनेजर, रुपये जमा करने आए कर्मचारियों से पूछताछ की। बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा। फुटेज में बाहर दो बाइक पर तीन युवक दिख रहे हैं। इसमें एक युवक के हाथ में बैग था। पुलिस बाइक सवार उचक्कों की तलाश में जुट गई है।

बैंक के गेट पर गार्ड के बावजूद हो गई उचक्कागिरी       
मिर्जापुर। बैंक के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के बावजूद युवक 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैंक के गेट व अंदर भ्रमण करने वाले सुरक्षा कर्मियों को घटना की भनक तक नहीं लगी। बैंक के गेट से आने जाने वालों की सुरक्षा कर्मी पूछताछ करते हैं। ऐसे में इतनी आसानी से बैंक में घुसा युवक दिनदहाड़े 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। युवक के बैग ले जाते समय भी बैंक के किसी कर्मचारी या गार्ड की नजर नहीं पड़ी। इससे बैंक की सुरक्षा में चूक उजागर हुयी है।

कैश वाहन के साथ गार्ड को मिलाकर पांच लोग थे। इसके बावजूद भी बैंक से युवक बैग लेकर भाग निकला। इतनी बड़ी रकम जमा करने आए कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बैंक व अन्य कंपनी सुरक्षा की दृष्टि से रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटिड की कैश वाहन से अपने रुपये बैंकों में जमा कराती है। जिससे रुपये सुरक्षा के बीच बैंकों में जमा हो सके। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के चलते 50 लाख रुपये से भरा बैग युवक बड़ी आसानी से लेकर फरार हो गया।   

एएसपी सिटी संजय वर्मा के अनुसार रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्रा. लि. की कैश वाहन एलआईसी व बंधन बैंक का रुपये जमा करने एक्सिस बैंक आई थी। कर्मचारी कैश काउंटर पर रुपये जमा कर रहा था। उसी दौरान एक युवक 50 लाख रुपये से भरा बैग चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक व तीन युवक कैद हुए हैं। एक युवक के हाथ में बैग दिखा है। बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *