बिहार में साक्षात हनुमान जी प्रकट, देखने जुटी भीड़ – बजरंगबली को देख मंत्रमुग्ध

बिहार की राजधानी पटना में साक्षात हनुमान जी प्रकट हुए हैं. बजरंगबली के भक्त उनके दर्शन के लिए हर दिन आते हैं. भगवान के इस अनोखे रूप को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हुए जा रहे हैं. 

पटना. बिहार की राजधानी के चित्तौरा गोलंबर पर भगवान ने अपने भक्तों को दर्शन दिए हैं. साक्षात बजरंगबली गोलंबर पर मौजूद सिमर के पेड़ पर प्रकट हुए हैं. हनुमान जी के इस अनोखे स्वरूप को देखने के लिए हर मंगलवार को भक्तों की भीड़ जुटती है. भक्त उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हुए जाते हैं. गोलंबर से गुजरने वाला हर भक्त वहां रुककर उनके दर्शन करता है. 

पटना चितौरा गोलंबर पर मौजूद सिमर का पेड़ सालों से वहां मौजूद है. कुछ लोगों ने कई साल पहले पेड़ पर गौर किया तो पाया कि उसपर हनुमान जी की आकृति बनी हुई है. भक्तों का मानना है कि पेड़ पर उभरी आकृति साक्षात बजरंगबली का ही रूप है. सालों तक आस्था रखने के बाद भक्तों ने हनुमान जी की आकृति को पेंट करने का विचार किया. जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को भगवान के दर्शन हो सकें. 

गोलंबर के आस-पास की दुकान वालों का कहना है कि करीब 40 साल पहले से यह पेड़ है. वहां मौजूद लोग हनुमान जी की करीब 30 सालों से पूजा कर रहे हैं. हर दिन उनको धूप-अगरबत्ती दिखाते हैं. वहीं हनुमान जी को पेंट हाल ही में किया गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलंबर पर मौजूद पेड़ पर हनुमान जी की आकृति निकली है. साथ ही अधिक-से-अधिक लोग दूर से भी उन्हें देख पाएं इस विचार से पेंट भी कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *