Alok Verma, Awadh Kesari Jaunpur:
आज मिले पांच मरीज
जौनपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की कमर पूरी तरह से टूटने लगी है। आज आये पांच हजार 833 रिपोर्ट में मात्र पांच लोगो ही कोविड-19 के मरीज मिले है। 20 मरीज ठीक होकर घर गये है।
अब जिले में रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है, जबकि 3.01 फसदी संक्रमित रेट है और 1.02 प्रतिशत मौत की दर है।