आगजनी की घटनाओं में चार घर जले

आगजनी की घटनाओं में चार घर जले

Alok Verma, Awadh Kesari,Jaunpur.

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के मुरकटिया गांव में रविवार की रात अज्ञात कारणों से चार कच्चे घरों में आग लग गई। आग में सवा लाख नकद और करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गए।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के हस्तक्षेप पर सक्रिय हुआ राजस्व विभाग अग्नि पीड़ितों की क्षति का आकलन करने में जुटा है।
उक्त गांव के उमाशंकर पटेल के घर गत 21 मई को शादी थी। उनके भाइयों कृपाशंकर, दयाशंकर व धर्मराज के सगे-संबंधी जुटे हुए थे। रात करीब 11.30 बजे अज्ञात कारणों से उमाशंकर के कच्चे घर में आग लग गई। पलक झपकते ही आग ने भयावह रूप ले लिया। ऊंची लपटें उठने लगीं। आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इस दौरान आग ने तीनों भाइयों के कच्चे घरों को भी अपनी जद में ले लिया। चारों घर धू-धू कर जलने लगे। पास-पड़ोस के ग्रामीण अथक प्रयास करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके। चारों मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। अग्नि पीड़ित चारों भाइयों के अनुसार घर में रखे करीब सवा लाख रुपये नकद, लगभग 12 लाख के सोना-चांदी के आभूषण व गृहस्थी के अन्य सामान खाक हो गए। आग बुझाने के प्रयास के दौरान कृपा शंकर, कुसुम, धीरज, दया शंकर, बृजेश, फूलमनि मामूली रूप से झुलस गए। सोमवार की सुबह थाना पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष संतोष पाठक व चौकी प्रभारी रामजीत सिंह अग्नि पीड़ित परिवारों को निजी तौर पर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *