बूथ में महिलाओं को लगा वैक्सीन
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बने महिला स्पेशल वैक्सीनेशन पिक बूथ में महिलाओं ने टीका लगवाया।
सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार को निर्देशित किया कि स्पेशल टीम बना ली जाए। एईएफआइ आब्जरवेशन रूम के निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन कराने के बाद उपस्थित महिलाओं से उनका हालचाल जाना और उनसे पूछा कि टीकाकरण के बाद कोई समस्या तो नहीं हो रही है।