जल निगम ने की फर्म टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन नोएडा पर कार्रवाई -14 लाख रुपये प्रतिमाह की लगाई पेनाल्टी

प्रगति पर 14 लाख का जुर्माना

Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.

जौनपुर। शहर में अमृत व नमामि गंगे योजना के तहत सीवर लाइन के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कार्य में खराब प्रगति पर जल निगम ने फर्म टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन नोएडा पर कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपये प्रतिमाह की पेनाल्टी लगाई है। यह काम एक साल देरी से चल रहा है। पेनाल्टी जून माह से लगाई गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि काम में तेजी आएगी। भुगतान के समय शासन स्तर पर प्रतिमाह के हिसाब से 14 लाख रुपये पेनाल्टी काटी जाएगी।
अमृत योजना के तहत शहर में 159 किमी पाइप लाइन डाली जानी है, इसमें से 30 किमी पाइप पड़ चुकी है। यह कुल काम का 10 फीसद है। गलियों में सीवर लाइन का कार्य 264 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। वहीं मुख्य मार्गों पर नमामि गंगे परियोजना के तहत 206 करोड़ रुपये की लागत से सात किमी गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाना है, इसमें दो किमी का काम पूर्ण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *