वृंदावन। सरकार की ओर से महिलाओं में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत सीएचसी पर वैक्सीनेशन महिलाओं के लिए विशेष पिंक बूथ तैयार कराया गया है। जहां कोविन पोर्टल पर पंजीकृत महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सीएचसी प्रभारी डा. स्वाति जाड़िया ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है। जहां पर महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस वाली महिलाएं जिन्होंने कोविन पोर्टन पर पंजीकरण कराने के लिए स्लॉट लिया है, वे सभी वैक्सीनेशन करा सकेंगी, वहीं कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए वार्ड स्तर पर चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम के तहत नगर निगम के वार्ड 70 में युगल बिहार धर्मशाला निकट मोटा गणेश मंदिर में टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें 210 लोगों ने टीका लगवाया। इस अवसर पर पार्षद वैभव अग्रवाल, ब्रजमोहन विजय, कृष्णकांत शर्मा, गोपाल खंडेलवाल, गोविंद खंडेलवाल, गोकुलेश सैनी, कौशल मिश्र, दीपक ठाकुर आदि थे।