दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर, लिखा- नेक रूह इंसान…

बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। इस बारे में रविवार (6 जून) को दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ही जानकारी दी गई थी। दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उनके फैन्स प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी दिलीप कुमार के लिए प्रार्थना करने की बात कही है। वैसे बता दें कि दिलीप कुमार की हालत स्थिर है।

धर्मेंद्र का ट्वीट
अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ दिलीप कुमार और सायरा बानो नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘दोस्तों, दिलीप साहब… एक नेक रूह इंसान… एक अजीम फन्कार के लिए आप की रूह से उठी दुआएं जरूर बाहर आएंगी। जी जान से शुक्रिया आप सब का..।’

दिलीप कुमार के तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। ऐसे में उन सभी को दूर करते हुए दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है,’व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए। साहब की हालत स्थिर है। शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे। इंशाल्लाह।’ 

दिलीप कुमार अपने वक्त के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। उनकी हिट लिस्ट में ज्वार भाटा, अंदाज, आन, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, क्रान्ति, देवदास, आजाद,  कर्मा और सौदागर सहित कई अन्य फिल्में शुमार हैं। वहीं दिलीप कुमार बेस्ट एक्टर के 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके साथ ही दिलीप कुमार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *