गूगल गर्ल वैष्णवी को समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने सम्मानित किया
जौनपुर। समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने शनिवार को नगर खरका तिराहे पर स्थित अपने कार्यालय पर जिले की गुगल गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकी वैष्णवी श्रीवास्तव को सम्मानित किया। इस मौके पर जब वैष्णवी ने फर्राटा 196 देशो का नाम व राजधानियो के नाम बतायी तो वे खुशी से झूम उठे। उन्होने तत्काल वैष्णवी को अपने गोद में लेकर अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि जिले की यह बिटिया आगे चलकर अपने जिले और देश का नाम पूरे दुनियां में रौशन करेगी।
मालूम हो कि नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की बेटी मात्र सात वर्ष की उम्र में ही अपनी प्रतिभा की बदौलत देश का कई रिकार्ड ध्वस्त करके अपने नाम कर चुकी है।