थाना कृष्णानगर में महिला की रात में अवैध हिरासत, शिकायत (ऑडियो सहित)
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने थाना कृष्णानगर में एक महिला को रात में लाये जाने तथा अवैध हिरासत में रखे जाने की शिकायत की है.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि गोमतीनगर निवासी दीपक सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी सीतल सिहं, जो उस समय कोविड पाजिटिव थी, को रात 01 बजे उनके बेटे सिद्धांत, 07 बर्ष, के साथ विकल्प खण्ड गोमती नगर से कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेश दुबे पकड़ कर थाने ले गए, जहाँ उन्हें 12 घंटे से अधिक समय थाने मे अवैध हिरासत में रखा गया. इतना ही नहीं, महिला को छोड़ने के बाद भी दीपक सिंह के ससुराल में हाउस अरेस्ट लगाया गया. दीपक सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा यह सब मात्र अवैध वसूली के लिए किया गया.
नूतन ने इस संबंध में 03 ऑडियो वार्ता तथा 01 विडियो भी भेजा है. इन ऑडियो में इंस्पेक्टर कृष्णानगर यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने सीतल सिंह को थाना कृष्णानगर पर रखा हुआ है और उन्हें तभी छोड़ा जायेगा जब दीपक सिंह के ससुर थाने पर आयेंगे. इसी प्रकार विडियो में एक नंबर मिटा हुआ सफ़ेद वाहन तथा एक पुलिसकर्मी दीपक सिंह के ससुराल के मकान के ठीक सामने साफ़ दिख रहे हैं.
नूतन ने कहा कि ये बातें श्री सिंह के आरोपों को प्रथमद्रष्टया प्रमाणित करते हैं, जो एक अत्यंत ही गंभीर प्रशासनिक एवं आपराधिक कृत्य है. अतः उन्होंने अविलंब कार्यवाही करने तथा ऐसा नहीं होने पर कोर्ट जाने की बात कही है.
Attached- ऑडियो, विडियो व शिकायत
डॉ नूतन ठाकुर