Lucknow…
विधानपरिषद मे 5 जुलाई 2021 को चार सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य ही पहुंंचेंगे. जो सीटें खाली हो रही है वो सीटें हैं लीलावती कुशवाहा, रामवृक्षसिंह यादव, जितेंद्र यादव और एमएलसी एसआरएस यादव की सीट. एसआरएस यादव का निधन हो चुका है.