विराट कोहली को इस नियम से दी छूट,अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत की  सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक हैं। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए  दो जून को साउथैम्प्टन पहुंच चुकी है। यहां उन्हें तीन दिन तक होटल में क्वारंटाइन रहना है। इसके बाद टीम को प्रैक्टिस करने की परमिशन मिल जाएगी। अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के साथ साउथैम्प्टन में हैं और क्वारंटाइन है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है।  उन्होंने बालकनी से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें पीछे एजिस बाउल स्टेडियम नजर आ रहा है। अनुष्का ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,”काम घर पर न लाने का नियम कुछ समय के लिए विराट पर लागू नहीं होगा।” बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को क्वारंटाइन से राहत देने के साथ साथ खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को यात्रा में छूट देने के लिए यूके सरकार को कड़ी मेहनत से राजी किया। कोराना की वजह से इंग्लैंड ने भारत से यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगाया हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय तक इंग्लैंड में रहेगी। 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। इसके बाद टीम एक महीने तक यूके में ही रहेगी और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी।  इसके बाद 4 अगस्त से भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत ने इंग्लैंड को अपने घर में 3-1 से मात दी थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *