बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए. कहा कि केंद्र सरकार से 400 रुपए में वैक्सिंग खरीद कर 1060 में प्राइवेट अस्पतालों को बेचना अशोभनीय है. मायावती ने कांग्रेस लीडरशिप के वैक्सीन को लेकर गंभीरता को नाटक बाजी बताया है.
लखनऊ : बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए. कहा कि केंद्र सरकार से 400 रुपए में वैक्सिंग खरीद कर 1060 में प्राइवेट अस्पतालों को बेचना अशोभनीय है. मायावती ने कांग्रेस लीडरशिप के वैक्सीन को लेकर गंभीरता को नाटक बाजी बताया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि “पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक जो भी स्टैंड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले, बीएसपी की यह मांग”