उर्वशी रौतेला अपसने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड पार्टी में जहां उर्वशी अपने फैशन सेंस से अप टू डेट नजर आती हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी उर्वशी अलग-अलग लुक में फोटो शेयर करते रहती हैं लेकिन उर्वशी के कुछ ऐसे लुक्स भी सामने आ चुके हैं, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। बोल्ड दिखने की कोशिश में उवर्शी फैशन डिजॉस्टर (Fashion Disaster) बन गई थीं।
हाल ही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उर्वशी ब्लैक कलर की मेटेलिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वैसे तो हमेशा की तरह उर्वशी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं लेकिन दूर से देखने पर उनकी ड्रेस काली पॉलिथीन जैसी लग रही हैं। कुछ यूजर्स ने तो इस अजीबो-गरीब ड्रेस पर मजाक करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि ‘पन्नी वाली ड्रेस कहां से खरीदी है मैम’। वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया ‘पॉलिथीन का सही इस्तेमाल देखकर खुशी हुई।
उर्वशी के इस लुक की बात करें, तो ब्लैक मेटेलिक स्लिट ड्रेस के साथ उर्वशी ने मैसी हाई पॉनीटेल बनाई हुई है। वहीं, ग्लैमरस लुक के लिए उर्वशी ने डैंगलर्स पहने हुए हैं। वहीं, मल्टी कलर स्ट्रिप हील्स उर्वशी को काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। इतने स्टाइलिश लुक के बाद भी उर्वशी का यह स्टाइल ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया।