पूर्वी चंपारण में व्यवसायियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुके राहुल साहनी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। पुलिस की विशेष टीम ने उसे पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला से गिरफ्तार किया है। वह यहां मछली व्यवसायी बनकर रह रहा था। अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद यहीं शरण लिया करता था।
मोतिहारी लाई बिहार एसटीएफ
बिहार एसटीएफ की टीम राहुल साहनी को बंगाल से गिरफ्तार करके मोहितारी लाई है। उसकी निशानदेही पर एक लाइटर पिस्टल, दो पिस्टल, तीन देशी पिस्टल, कई गोलियां और साढ़े तीन किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने उसके गिरोह के दस सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
हत्या की धमकी देकर वसूलता था रंगदारी
मुफ्फसिल थाना के ढेकहां गांव निवासी राहुल शुरुआती दौर में अपने गांव के आसपास के इलाकों में अपराध करता था। धीरे-धीरे वो पकडीदयाल और पीपरा थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देने लगा। उसने मुजफ्फरपुर जिला में भी पांव पसारने की कोशिश की। एसपी ने बताया कि उसने पिछले हफ्ते चार व्यवसायियों से रंगदारी मांगी और हत्या करने की धमकी दी।
एक व्यापारी को गोली मारकर पैदा की दहशत
राहुल ने अपने शागिर्दों के साथ मिलकर ढेकहां बाजार के कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक ने राहुल को पांच लाख की रंगदारी नहीं दी थी। इससे व्यापारियों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने उसकी निशानेदेही पर लूटी हुई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।