शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ गयी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक को पोस्ट कोविड दिक्कतों की वजह से आज एम्स में भर्ती कराया गया। शिक्षा मंत्री आज सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य स्टेट बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं पर फैसला लेने वाले थे। 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आज होने वाली घोषणा अभी और टल सकती है। गौरतलब है कि, रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।