आगरा। कोरोना काल में बड़ी संख्या में परिवारों ने अपने खास को खो दिया। इसमें से बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जो स्कूलों में पढ़ रहे हैं और उनके सिर से माता या फिर पिता का साया उठ गया। ऐसे छात्रों के जीवन की मुश्किलों को कम करने के लिए स्कूल आगे आ रहे हैं। अब यूपी बोर्ड से संचालित दो विद्यालयों ने अपने यहां पढ़ रहे ऐसे छात्रों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया है। छात्र के पठन-पाठन की पूरी जिम्मेदारी अब स्कूल की होगी।
श्री रामकृष्ण इंटर कॉलेज और नारायणी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने यह कदम उठाया है। श्रीराम कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोमदेव सारस्वत के अनुसार कुछ मामले सामने आए थे। जिनमें विद्यालय में पढ़ाई कर रहे किसी छात्र के अभिभावकों में से किसी का निधन हो गया। ऐसे में दोनों विद्यालयों ने सभी छात्रों को सूचना भेजी है। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने कोविड महामारी में यदि कोरोना बीमारी के कारण किसी भी विद्यार्थी के मां या पिता अथवा दोनों का देहांत हो गया हो, तो ऐसे विद्यार्थी के पठन-पाठन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय लेगा। इसके जरिए विद्यालय की कोशिश है कि अभावों के कारण से कोई छात्र शिक्षा से वंचित ना रह जाए।