मालिक ने अपने पड़ोसी पर लगाया भैंस के साथ दुष्कर्म का आरोप
आरोपी युवक सुमित सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ
यूपी के मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 23 वर्षीय युवक पर उस के पड़ोसी ने भैंस के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि युवक ने पहले भी भैंस के साथ गंदा काम करने की कोशिश की थी. जब लगातार इस वारदात को अंजाम दिया गया तो भैंस के मालिक ने उस युवक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
भैंस के मालिक रूमाल सिंह ने आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले 23 वर्षीय सुमित ने उसकी भैंस के साथ दुष्कर्म किया है और उस ने ये काम करते उसे अपनी आंखों से देखा है. बताया गया है कि सुमित, रूमाल सिंह का पड़ोसी है और लंबे समय से भैंस के साथ गलत काम कर रहा था. दावा किया गया है कि इससे पहले भी दो बार सुमित ने रूमाल सिंह की भैंस संग दुष्कर्म किया था. भैंस के मालिक ने कहा है कि 26 मई की रात को भी इसने ऐसी हरकत की और फिर 29 मई को समय 3:00 बजे दिन में वो भैंस के साथ दुष्कर्म कर रहा था. लोगों की मदद से उसको पकड़ कर थाने लाया गया जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
जानवरों के साथ ऐसी बर्बरता करना किसी भी सभ्य समाज में ठीक नहीं माना जा सकता. लेकिन मेरठ में ऐसा हुआ भी है और पुलिस ने उस आरोपी को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया गया है कि धारा 377 और धारा 11 (पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960) के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.