सबूतों की तलाश में सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार लेकर जा रही दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में हुआ पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार लेकर जा रही है। वारदात के बाद सुशील दिल्ली से भागकर हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस को शक है कि सुशील ने अपना फोन यहीं पर ठिकाने लगाया है। इसके अलावा और भी कई सबूतों की तलाश में सुशील कुमार को हरिद्वार ले जाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम पहलवान सुशील कुमार को उत्तराखंड के हरिद्वार ले जा रही है, जहां वह छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में कथित रूप से छुपा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस वहां से उसका मोबाइल फोन भी बरामद करने की कोशिश करेगी।

फरारी के दौरान पांच लोगों ने सुशील को मदद पहुंचाई

वारदात के बाद पहलवान सुशील कुमार की फरारी के दौरान पांच लोगों ने उसकी मदद की थी। यही नहीं, पुलिस से बचने के लिए सुशील ने अपना फोन वारदात के अगले दिन ही नष्ट कर दिया था, जिसके बाद उसने पांच अलग-अलग फोन का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस अब सुशील के इन पांच मददगारों की तलाश में जुटी है।

मददगारों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जहां एक तरफ पहलवान सागर की हत्या के दौरान छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद रहे सुशील के अन्य फरार साथियों को ढूंढ रही है, वहीं दूसरी तरफ उसे इन पांच मददगारों की भी तलाश है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस वक्त पुलिस की पैनी नजर सुशील पहलवान और अजय को शरण देने वालों पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *