किसान आंदोलन 🚜 को लेकर SKM का आह्वान ! देशभर में 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 13 को पटियाला में बैठक.

ब्यूरो,

किसान आंदोलन 🚜 को लेकर SKM का आह्वान ! देशभर में 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 13 को पटियाला में बैठक.

Punjab…

किसान आंदोलन 🚜 को लेकर SKM का आह्वान ! देशभर में 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 13 को पटियाला में बैठक.
सयुंक्त किसान मोर्चा ( SKM ) ने घोषणा की है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के जिला और उप-मंडल स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर के अलावा अन्य वाहन और मोटरसाइकिल परेड भी निकाली जाएगी। SKM की तरफ से यह कदम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उठाया गया है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। किसानों की प्रमुख मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) की कानूनी गारंटी शामिल है। SKM की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि PM मोदी को तुरंत किसान संगठनों से बातचीत करनी चाहिए। SKM नेताओं ने कहा कि PM मोदी का रवैया तानाशाही और असंवेदनशील है। केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है और कॉर्पोरेट ताकतों के सामने घुटने टेक रही है▪️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *