लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 24 मई, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. कल राज्य में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था.
लखनऊ: साल की शुरूआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. मार्च और अप्रैल के महीने में तेल के दामों बढ़ोत्तरी न होने के बाद मई महीने में एक बार फिर से दाम बढ़ने लगे है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 24 मई 2021, दिन सोमवार को तेल के रेट में इजाफा नहीं हुआ. राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 90.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.46 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. राज्य में कल पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था.
आगरा में आज पेट्रोल 90.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.15 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. तो मेरठ में पेट्रोल 90.58 रुपये तथा डीजल 84.12 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया. इसके अलावा कानपुर में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल का भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 85.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक है.
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 90.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.46 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 90.87 रुपये और डीजल 84.49 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. मई के महीने में 9 से 10 से बार तेल के दामों में इजाफा हुआ है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.