व्यापारियों ने की सभी दुकानों को प्रतिदिन चार घंटे खोलने की मांग

व्यापारियों ने की सभी दुकानों को प्रतिदिन चार घंटे खोलने की मांग

काशी युवा व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों का वर्चुअल बैठक
वाराणसी। काशी युवा व्यापार प्रतिनिधिमंडल सम्बद्ध काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों का वर्चुअल बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में सभी दिन सभी दुकानों को प्रतिदिन चार घंटे सुबह नौ बजे से एक बजे तक खोलने की मांग की जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से की ।

पदाधिकारियों का कहना है कि एक महीने की लगातार बंदी से छोटे व फुटकर व्यापारी भुखमरी व कर्जदार होते जा रहे हैं। वहीं दुकान का किराया, बिजली का बिल, बैंक ईएमआई, स्कूलों की फीस, घर का खर्च देना मुश्किल हो रहा है। व्यापारी लगातार कर्ज में डुबते जा रहे हैं । व्यापारियों को सरकार से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। बैठक में अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री संजय कुमार राय, इमरान खान, अरविन्द कुमार, अजय यादव, डा.मानवेश मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, वीर बहादुर सिंह, किशन सैनी, शंकर तोदी, अजीत सिंह, मेराज खान, अजय गुप्ता, अशोक सिंह, रवि बूबना, अशोक मौर्या पार्षद, डॉ अनूप जायसवाल (सांसद प्रतिनिधि) मुमताज और राजकुमार सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *