उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 21 मई, 2021 दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए है. यूपी में आज पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है.

लखनऊ: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है. साल 2021 की शुरूआत से ही देश के सभी राज्यों में तेल के दाम बढ़ रहे है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 21 मई 2021, दिन शुक्रवार को भी तेल के बढ़ोत्तरी हो गई है. तेल की रेट में वृद्धि होने से यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 90.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर के कीमत पर बिक रहा है. राज्य में आज पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया.

मेरठ में पेट्रोल 90.45 रुपये तथा डीजल 83.85 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया. इसके अलावा कानपुर में पेट्रोल 90.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.85 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल 91.30 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 84.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. आगरा में आज पेट्रोल का भाव 90.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.88 रुपये प्रति लीटर पर है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक है.

गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 90.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 90.74 रुपये जबकि डीजल 84.22 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में लगातार वृद्धि होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *