कोरोना काल की दूसरी लहर में बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। सब बड़ी चुनौती इन विषम परिस्थितयों में छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़े रखना है। माध्यमिक के राजकीय और वित्तविहीन स्कूलों का हाल ऐसा है कि कुछ को छोड़कर कहीं भी 20 फीसदी से अधिक छात्र नहीं जुड़े हैं। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में यही हाल है। एलयू ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैगोर लाइब्रेरी को अपडेट किया गया है जिसका लिंक छात्रों को भेज दिया गया है।
कक्षाओं की होगी निगरानी
डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। व्हॉट्सएप, यूट्यूब, गूगल मीट से पढ़ाई करायी जाएगी। ऑनलाइन कक्षा संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम रहेगी।
विवरण ही नहीं तो कैसे हो पढ़ाई
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता आरपी मिश्र ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गरीब तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं। बच्चों के पास पहले तो एन्ड्रायड मोबाइल की समस्या होती है, दूसरी रिचार्ज कराने की। सबसे बड़ी समस्या यह है कि 9 और 11 में प्रवेश लेते समय बहुत अभिभावक दूसरे का नम्बर दे देते हैं क्योंकि उनके पास मोबाइल नहीं होता। उन्हीं नम्बर के आधार पर ही ऑनलाइन कक्षाओं में जोड़ा जा रहा है।
गांव में छात्र और नेट की भी समस्या
लखनऊ विश्वविद्यालय में दूर-दराज से आने वाले छात्र पढ़ते हैं। होली के मौके पर विश्वविद्यालय के 50 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं घर लौट गए। इसके बाद आंशिक लॉकडाउन लग गया और छात्र-छात्राएं वहीं रह गए। विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मानते हैं कि गांव में होने के कारण बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बड़ी संख्या में छात्र नेटवर्क की समस्या की शिकायत कर चुके हैं।
आज से पढ़ाई
शिक्षक घर से पढ़ाएंगे कर्मचारी जाएंगे विवि
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार से 50 प्रतिशत कर्मचारी विवि आना शुरू कर देंगे। संबद्ध महाविद्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों को बुलाया जा सकेगा। लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पचास फीसदी कर्मचारी घर और पचास फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। वहीं शिक्षक घर से ऑनलाइन पढ़ाएंगे।
एकेटीयू और भाषा विवि में आज से कक्षाएं
एकेटीयू से जुड़े सभी संस्थान में गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। वहीं ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। अधिकारी, संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष विवि आएंगे। शिक्षक घर से कार्य करेंगे।
पुनर्वास विवि: 24 से कक्षाएं
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 24 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। यह जानकारी कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने दी।