फरीदाबाद : देहरादून से एमबीए की परीक्षा देकर लौटे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देहरादून से एमबीए की परीक्षा देकर लौटे फरीदाबाद के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूटी सवार एक युवक उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने आशंका जताई है कि उसके बेटे की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार की तलाश शुरू कर दी है।

डीएवी सेक्टर-14 में लाइजनिंग अफसर के रूप में कार्यरत पवन खन्ना का बड़ा बेटा कविश खन्ना देहरादून के युनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज से एमबीए की पढ़ाई की थी। हाल में उसकी फाइनल परीक्षा हुई। रविवार को कविश खन्ना परीक्षा देकर अपने घर लौटा। इसके बाद वह घर से टहलने के लिए निकल गया। बाद में लड़के के पिता को सूचना कि उनका बेटा बीके अस्पताल के आपातकाल वार्ड में है। इसके बाद  परिवार के लोग बीके अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने बेटे को मृत हालत में देखा। मृतक के पिता पवन खन्ना ने बताया कि उसके बेटे के शरीर पर कहीं पर चोट नजर नहीं आई। केवल उसके मूंह से खून निकल रहा था। स्कूटी सवार युवक उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया है। उसके बेटे का मोबाइल नंबर भी उसी के पास है।

पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कभी किसी से कोई दुश्मनी व रंजिश नहीं हुई है। सूचना मिलने पर एनएच तीन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फरार स्कूटी सवार युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *