हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को राज्य में 75 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 06 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 254 लोग अभी तक इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 257 एक्टिव पेशेंटे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना से दूसरी मौत हो गई। डॉक्टर संजीव ने इस बात की पुष्टि की है। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पीजिटिव पाए गए थे। वे सेक्टर 16 के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर मे बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। तबीयत खराब होने की वजह से दो मई को सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इनके सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की रिपोर्ट जारी की थी। निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले सेक्टर 88 के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं शा की बुलेटिन के मुताबिक जिले में 75 कोरोना पोजिटिव हो चुके हैं।