लखनऊ
यूपी मंत्रिपरिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति
निशुल्क टेस्ट, निशुल्क उपचार, निशुल्क वैक्सिनेशन सरकार द्वारा कराया जा रहा
45 प्लस को भारत सरकार एवं 18 प्लस को राज्य सरकार द्वारा
लगभग 1 करोड़ रेहरी पटरी खोमचा पल्लेदार श्रमिक नाई मोची हलवाई को एक माह का एक हज़ार का भरण पोषण भत्ता
पंद्रह करोड़ पात्र गृहस्थी एवं अंतयोदय राशन कार्ड के लाभार्थियों को 5 किलो निशुल्क खाद्य प्रति यूनिट तीन माह के लिए मिलेगा
करीब एक करोड़ गरीबों को ₹1000 भरण-पोषण भत्ता प्रदान करने पर मुहर
ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा, पटरी दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, पल्लेदार, नाई, धोबी, मोची, हलवाई जैसे परंपरागत कामगारों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के लिए 2 योजनाएं संचालित
दुर्घटनावश किसी श्रमिक की मृत्यु होने अथवा दिव्यांगता होने पर ₹2 लाख का सुरक्षा बीमा कवर तथा ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा
बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ करने के निर्देश