जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर मतगणना आगे बढ़ने तक मुकाबला रोचक हो गया है। जिला पंचायत की 25 सीटों में से 13 के रुझान आने शुरू हो गए। कई प्रत्याशियों ने नजदीकी उम्मीदवार से लम्बी तो कुछ ने मामूली बढ़त बना ली। रात ढलने के साथ ही बैलेटों की गिनती में भी कुछ तेजी नजर आई।
एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मतगणना रविवार को समय पर शुरू हुई है। बैलेट पेपर की गिनती में समय ज्यादा लगता है। उम्मीद है कि सोमवार तक नतीजे आ जाएंगे।
कहां से कौन आगे
वार्ड संख्या 1 चिनहट शशिपाल
वार्ड संख्या 2 बीकेटी अनीता
वार्ड संख्या 3 बीकेटी रामपाल
वार्ड संख्या 4 बीकेटी कुलदीप
वार्ड संख्या 5 बीकेटी विजय कुमार
वार्ड संख्या 6 बीकेटी-माल सुनीता रावत
वार्ड संख्या 15 सरोजनीनगर पलक रावत
वार्ड संख्या 16 सरोजनीनगर कैप्टन यादव
वार्ड संख्या 17 सरोजनीनगर किरण सिंह
वार्ड संख्या 18 मोहनलालगंज गरिमा सिंह आनन्द
वार्ड संख्या 19 मोहननलालगंज अमरेन्द्र कुमार
वार्ड संख्या 20 मोहनलालगंज आशुतोष सिंह
वार्ड संख्या 21 मोहनलालगंज अरुण कुमार
मतगणना के पहले दिन रविवार को कुल 176 ग्राम पंचायतों के मुखिया तय हो गए। इनमें चिनहट के 10, बीकेटी के 19, माल के 37, मलिहाबाद के 20, काकोरी के 15, सरोजनीनगर के 11, मोहनलालगंज के 32, गोसाईंज के 32 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए। इसके अलावा 1399 ग्राम पंचायत सदस्यों और 118 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नाम घोषित कर दिए गए।
सरोजनीनगर के भदोई गांव में दोबारा चुनाव होना है। यहां प्रधान की मौत हो जाने के कारण दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं। शनिवार को नामांकन हो गया। अब नौ मई को इस ग्राम पंचायत के लिए मतदान होगा। शेष 493 ग्राम पंचायतों के नतीजे सोमवार तक आ जाने की पूरी उम्मीद है।