पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आ चुके हैं और तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिली है और भाजपा को 77 सीटो के साथ संतोष करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल में कई हिंसक हमलों की सूचना मिली। लेकिन क्या नतीजे आने के बाद भी बंगाल में हिंसा करने की कोई बड़ी प्लानिंग थी? ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि उत्तर 24 परगना जिले में जगतदल विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले भाटपारा क्षेत्र में आज सुबह कच्चे बम बरामद हुए।