दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापेमारी की। छापेमारी में नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने बताया कि इंजेक्शन को 25,000 रुपये प्रति पीस में बेचते थे।
लखनऊ के मानकनगर और अमीनाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन और सिलेण्डर की कालाबाजारी में पकड़े गए गिरोह से दो और लोगों को पुलिस ने गुरुवार रात हिरासत में ले लिया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इनसे मिली जानकारी पर कई बड़े खुलासे होंगे। हालांकि पुलिस अभी इन दोनों के बारे में कुछ बोल नहीं रही है।
आपको बता दें कि नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन कई जगह पकड़ी जा चुकी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में मेरठ पुलिस ने शुभकामना नर्सिंग होम के नर्सिंग स्टाफ, एक लैब टेक्नीशियन और नीट के छात्र को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुल मिलाकर तीन आरोपियों को पकड़ा गया और तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए। इन आरोपियों के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।