The Washington post –24 अप्रैल – भारत में कोरोना की दूसरी लहर की सबसे बड़ी वजह पाबंदियों में जल्द राहत महामारी को हल्के में लेना कुंभ मेला क्रिकेट इवेंट में भारी भीड़ इसके प्रमुख कारण है-
ब्रिटेन के प्रमुख अखबार” द गार्जियन” 23 अप्रैल – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति आत्मविश्वास (over कॉन्फिडेंस) की वजह से देश में जानलेवा कोविड-19 की दूसरी लहर रिकॉर्ड स्तर पर है- अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन नहीं है 6 हफ्ते पहले देश को वर्ड farmecy घोषित कर दिया लेकिन हकीकत में देश में 1% लोगों का भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने 25 अप्रैल को लिखा — एक्सपर्ट के चेतावनी की अनदेखी की गई आज कोरोना के मामले बेकाबू हो गए हैं अस्पतालों में बेड नहीं है सरकार के गलत फैसलों और आने वाली मुसीबत की अनदेखी की वजह से विश्व में भारत आज बुरी स्थिति में आ गया है
टाइम मैगज़ीन – भारत में कोरोना रोकने में पीएम मोदी फेल
BBC – कोरोना के मामले में बढ़ोतरी की वजह हेल्थ प्रोटोकॉल में ढिलाई मास्क में सख्ती और कुंभ मेले में लाखों लोगों की उपस्थिति रही है
मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा
अमान