यूपी को बड़ी राहत: बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच गई। 20-20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग पर पहुंचे। वहां पर पहले से आरपीएफ बल के जवान तैनात रहे।  

गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात दो बजे करीब 18 घंटे में बोकारो पहुंची थी। रात में ही टैंकरों की अनलोडिंग कर उनको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में ले जाया गया। पहला ऑक्सीजन टैंकर सुबह नौ बजे लोड होकर वापस बोकारो स्टेशन पहुंचा। जबकि दूसरा टैंकर 10 बजे और तीसरा 11 बजे रिफील होने के बाद सभी टैंकर को रैल पर लादकर रवाना किया गया। 

उथरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर के रास्ते चारबाग पहुंची

ऑक्सीजन एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय नगर पुराना नाममुगलसराय के रास्ते वाराणसी और सुल्तानपुर होकर उतरेटिया, ट्रांसपोर्ट नगर, आलमनगर बाईपास होकर लखनऊ चारबाग पहुंची। 
 
रेलवे ने दिल्ली से मंगाए 100 सिलेंडर

रेलवे ने अपने हास्पिटल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली से 100 सिलेंडर मंगाए है। ये सिलेंडर शुक्रवार को पदमावत स्पेशल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां रेलवे के आलमबाग स्टोर में रखा गया है। यहां से रेलवे के हास्पिटलों में सिलेंडर की सप्लाई होगी। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *