कोरोना संक्रमण की रफ्तार रफ़्तार तेज – पिछले 24 घंटे में आए 2420 कोरोना पॉज़िटिव केस

वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना से 11 की मौत, 2420 मिले पॉजिटिव, 1998 मरीज़ हुए स्वस्थ
वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2420 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना से 11 मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 52791 पहुंच गया है।
वहीं मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार शुक्रवार को 1998 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, और अब स्वस्थ हैं, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे कुल 1978 मरीज और विभिन्न अस्पतालों से 20 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। वाराणसी में अब तक कुल 32546 लोग होम आइसोलेशन में, वहीं 3034 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।
आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 16730 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 35580 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 481 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *