कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने में असफल होने को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि एक तरह जहां लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए रो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार चुनावी प्रचार में व्यस्त है, वे रैलियों में ठहाके लगा रहे हैं, मजाक कर रहे हैं।
प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का अपना सीरो सर्वे कहता है कि 5 करोड़ लोग कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं। इस सर्वे में टेस्ट बढ़ाए जाने का सुझाव दिया गया था लेकिन सरकार ने 70 प्रतिशत ऐंटीजेन टेस्ट करने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, ’70 फीसदी ऐंटीजेन टेस्टिंग का मतलब है कि राज्य में सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों की ही आरटी-पीसीआर जांच हुई है।’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल को मुर्शीदाबाद, दक्षिण कोलकाता और मालदा में रैलियां होनी हैं।’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों और स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर हालत को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन में भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है तो फिर यहां इसकी कमी क्यों है? उन्होंने सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि सरकार के पास समय था लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं किया और सरकार चुनाव में व्यस्त है।
कोरोना की स्थिति पर प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सरकार दुबई में आईएसआई से बात कर सकती है लेकिन विपक्ष से बात नहीं कर सकती। उनके सुझावों पर चर्चा नहीं कर सकती।